Ticker

6/recent/ticker-posts

ईआरपी का फुल फॉर्म क्या होता हैं | ERP Full Form in Hindi

ERP Full Form, ERP Full Form in Hindi, ERP Software Full Form, ERP Full Form in Compur, ERP क्या हैं, SAP ERP Full Form, Tally ERP Full Form, ERP का मतलब तथा अर्थ, ERP के फायदे, ERP के नुकसान, ERP की विशेषतायें इस तरह के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। 

क्या आप ERP का फुल फॉर्म या ERP से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप ERP से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं। 

आज इस आर्टिकल में हम ERP संबंधित जानकारियों को ही देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में ERP से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। 

erp-full-form

ERP Full Form in Hindi :- 

दोस्तों कोई भी उद्योग या Business चाहे वह बड़ा बिजनेस हो या फिर छोटा बिजनेस हो उसमें बहुत से लोगों की आवश्यकता पड़ती है जो अपना-अपना कार्य को करके उस बिजनेस को लाभ पहुंचाने का प्रयास करते हैं, दोस्तों विभिन्न प्रकार के लोगों के कार्य के आधार पर Business को कई विभागों में बाँटा भी गया हैं। 

किसी Business के निम्नलिखित विभाग होते हैं जैसे-

  • एकाउंटिंग
  • फाइनेंस
  • Customer Relationship Management (CRM)
  • Supply Chain Management (SCM)
  • इन्वेंटरी
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • सेल्स 
  • प्लानिंग 
  • मार्केटिंग इत्यादि। 

इसके अलावा इसमें और भी बहुत से विभाग (Department) होते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आज इसी से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त करने वाले हैं, आइये शुरु करते हैं और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-



ईआरपी का फुल फॉर्म (ERP Full Form) :- 

ERP का फुल फॉर्म "Enterprise Resource Planning" होता हैं जिसे हिंदी भाषा में 'उद्यम संसाधन योजना' के नाम से जाना जाता हैं | ईआरपी बिज़नेस से सम्बंधित एक शब्द हैं। 

  • E - Enterprise 
  • R - Resource
  • P - Planning 


ERP का हिंदी में अर्थ :- 

दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर अब तक आपको यह पता चल ही गया होगा कि ERP का फुल फॉर्म "Enterprise Resource Planning" होता हैं। 

Enterprise Resource Planning को हिंदी भाषा में 'उद्यम संसाधन योजना' के नाम से जाना जाता हैं, ERP का हिंदी भाषा में यही अर्थ होता हैं। 

  • ईआरपी (ERP) - उद्यम संसाधन योजना. 


ईआरपी क्या हैं (What is ERP) :- 

ईआरपी इंटीग्रेटेड एप्लीकेशन का एक समूह होता है जिसके द्वारा व्यापारियों को अपने व्यापार के डाटा को स्टोर तथा मैनेज करने में मदद मिलती हैं अर्थात ईआरपी के द्वारा व्यापारी अपने व्यापार के डाटा को स्टोर तथा मैनेज करने का काम करते हैं। 

ईआरपी में सभी विभागों के लिए अलग-अलग प्रकार का सिस्टम होता है जिसकी सहायता से प्रत्येक विभाग के लोग अपने डाटा को शेयर करते हैं।



ईआरपी का मतलब (ERP Meaning in Hindi) :- 

दोस्तों ईआरपी एक बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर होता हैं जिसका उपयोग हर एक छोटी बड़ी कंपनियों के द्वारा किया जाता है | कोई भी कंपनी चाहे वह छोटी कंपनी हो या बड़ी कंपनी इसके द्वारा अपने बिजनेस को मैनेज करने का काम करती है। 

ईआरपी की सहायता से हम बिजनेस से जुड़े सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित प्रकार से स्टोर करके रख सकते हैं | इआरपी एप्लीकेशन के द्वारा डाटा को बहुत ही आसानी से स्टोर तथा मैनेज किया जा सकता है | इस एप्लीकेशन से डाटा के चोरी होने या डिलीट होने की बिल्कुल ही कम संभावना होती है। 

इस एप्लीकेशन को एक ही समय में कई उपयोगकर्ता के द्वारा एक्सेस किया जा सकता हैं, यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध होते हैं। 



ईआपी के मॉड्यूल (ERP Module) :- 

ERP मॉड्यूल के नाम इस प्रकार से हैं-

  • वित्तीय लेखांकन (Finance Accounting)
  • सूची (Inventory) 
  • आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (Supply Chain Management)
  • मानव संसाधन (Human Resource)
  • परियोजना प्रबंधन (Project Management)
  • ग्राहक सम्बन्ध प्रबंध (Customer Relationship Management)
  • क्रय (Purchasing) etc.


शीर्ष ईआरपी विक्रेता सूची (Top ERP Seller List) :- 

शीर्ष ईआरपी विक्रेता की सूची इस प्रकार से हैं-

  • Oracle 
  • SAP
  • QAD
  • Epicor
  • Infor
  • IFS
  • SAGE
  • Lawson
  • Consona Crop etc.



ईआरपी के प्रकार (Types of ERP) :- 

ईआरपी मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं जोकि निम्नलिखित प्रकार से हैं-

  1. Cloud ERP
  2. Small Business ERP
  3. Industry Based ERP.

1. Cloud ERP :- 

Cloud ERP को हम इंटरनेट पर आधारित ERP के नाम से भी जानते हैं ऐसा इसलिए क्यूंकि इसमें कंपनी सॉफ्टवेयर को एक्सेस करके डाटा को इंटरनेट पर स्टोर करती हैं। 

इसमें ERP सिस्टम रिमोट सिस्टम सर्वर पर रन होते हैं जिससे कंपनी कहीं से भी, किसी भी समय तथा किसी भी डिवाइस से इंटरनेट के द्वारा एक्सेस कर सकती हैं। 


2. Small Business ERP :- 

Small Business ERP का प्रयोग छोटे बिजनेस के लिए किया जाता है | इसे पूरी प्लानिंग के साथ तैयार किया जाता हैं जोकि छोटे बिज़नेस के सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करता हैं तथा इसका वैल्यू भी कम होता हैं। 


3. Industry Based ERP :- 

Industry Based ERP का प्रयोग बड़े बिज़नेस के लिए किया जाता हैं, इसे बहुत ही प्लानिंग के साथ तैयार किया जाता हैं ऐसा इसलिए क्यूंकि बड़े बिज़नेस की जरुरत अधिक होती हैं। 


ईआरपी का उपयोग (Use of ERP) :- 

दोस्तों आज के समय में ईआरपी सॉफ्टवेयर का उपयोग गवर्नमेंट ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस, फैक्ट्री, बैंक तथा स्कूल इत्यादि जैसे कई स्थानों पर किया जाता हैं | दोस्तों इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने बिजनेस से जुड़े किसी भी प्रकार के डाटा को बहुत ही आसानी से स्टोर तथा मैनेज कर सकते हैं।

यह सॉफ्टवेयर बड़ी-बड़ी कंपनियों तथा संगठनों के द्वारा उपयोग किया जाता है, बड़ी-बड़ी कंपनियों तथा संगठनों के द्वारा इस सॉफ्टवेयर का उपयोग अच्छी प्रोडक्टिविटी तथा प्रेजेंटेशन के लिए किया जाता हैं। 



ईआरपी की विशेषताएं (Features of ERP) :- 

यह सॉफ्टवेयर एक शेयर्ड डेटाबेस होता हैं जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के यूनिट्स में उपयोग किए जानें वाले कार्यों को किया जाता हैं, इसका उपयोग ज्यादातर एकाउंटिंग तथा सेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। 

यह सॉफ्टवेयर पूरे आर्गेनाइजेशन में इनफार्मेशन तथा प्रोसेस को सरल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फंक्शन को एक पूर्ण सिस्टम में इंटीग्रेट करता है | इसमें शेयर्ड डेटाबेस सिस्टम होने के कारण विभिन्न बिज़नेस यूनिट्स के द्वारा इसे एक साथ उपयोग किया जा सकता हैं। 

इस सॉफ्टवेयर के द्वारा मैनेजमेंट एक स्थान पर बैठकर ही पूरे विभाग (Department) की जानकारी ले सकता हैं जिससे मैनेजमेंट को निर्णय लेने में बहुत ही आसानी होती हैं। 



ईआरपी के लाभ (Benefits of ERP) :- 

दोस्तों ईआरपी के बहुत से लाभ होते हैं, ERP के जो लाभ हैं उनमें से कुछ इस प्रकार स हैं-

  • ईआरपी सॉफ्टवेयर के द्वारा डाटा को बहुत आसानी से स्टोर तथा मैनेज किया जा सकता है। 
  • इस सॉफ्टवेयर के द्वारा किसी पुराने डाटा को बहुत ही आसानी से खोजा जा सकता है। 
  • ईआरपी सॉफ्टवेयर के द्वारा डाटा को किसी भी स्थान पर बहुत ही आसानी से देखा जा सकता है। 
  • इस सॉफ्टवेयर में सभी डाटा को अलग-अलग न रखकर एक ही स्थान पर रखकर स्टोर किया जाता है। 
  • ईआरपी सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने से पेपर के प्रयोग में कमी आती हैं अर्थात इस सॉफ्टवेयर का यूज़ करने से पेपर का प्रयोग बहुत ही काम किया जाता हैं। 
इसके अलावा ईआरपी सॉफ्टवेयर के और भी बहुत से फायदे होते हैं। 



ईआरपी से नुकसान (Disadvantage of ERP) :- 

दोस्तों ईआरपी से हमें फायदे तो बहुत होते हैं परंतु इससे हमें कुछ नुकसान भी होते हैं, ईआरपी से हमें जो नुकसान होते हैं वो इस प्रकार है-

  • ईआरपी एक बहुत ही महंगा सॉफ्टवेयर होता है। 
  • इस सिस्टम में सभी डाटा को एक ही स्थान पर रखा जाता है जिससे पर्सनल डाटा को कुछ खतरा भी होता हैं। 
  • ईआरपी सॉफ्टवेयर में हम एक लिमिट में रहकर ही डाटा को स्टोर कर सकते हैं। 



आज आपने क्या सीखा :- 

आज इस आर्टिकल में हमने ERP से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने ERP Full Form, ERP Full Form in Hindi, ईआरपी का फुल फॉर्म, ईआरपी क्या हैं, ईआरपी का मतलब, ईआरपी की विशेषताएं, ईआरपी के लाभ, ईआरपी से हानि तथा इसके अलावा इआरपी से संबंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया। 

दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको ईआरपी से संबंधित लगभग सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी। 

आशा करता हूं दोस्तों हमारे इस आर्टिकल ERP Full Form को पढ़कर आपको उस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे। 

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के द्वारा जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट के द्वारा हमसे जरूर पूछें। 

यदि आप हमारे इस ERP से संबंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं, आपके फीडबैक का मुझे बेसब्री से इंतजार रहेगा। 

इसी तरह की और जानकारियों को पाने के लिए आप इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहे (धन्यवाद)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ