Ticker

6/recent/ticker-posts

PGDCA Ka Full Form क्या होता हैं - PGDCA क्या हैं

PGDCA Ka Full Form, PGDCA क्या हैं, PGDCA Full Form in Hindi, PGDCA कोर्स फीस, पीजीडीसीए का पूरा नाम, PGDCA का हिंदी में अर्थ इत्यादि जैसे प्रश्नों का उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

क्या आप PGDCA से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर के लिए हमारे ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप पीजीडीसीए से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ गए हो। 

आज इस आर्टिकल में हम पीजीडीसीए से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में पीजीडीसीए से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।

आइए फिर बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और पीजीडीसीए के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-


pgdca-full-form

PGDCA Ka Full Form :-

PGDCA का फुल फॉर्म "Post Graduate Diploma in Computer Application" होता हैं, जिसे हम हिंदी भाषा में 'कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा' भी कहते हैं।


PGDCA Full Form in Hindi :-

PGDCA का फुल फॉर्म 'Post Graduate Diploma in Computer Application' होता हैं। जिसको हम सभी लोग हिंदी में 'कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा' भी कहते हैं यह इसके इंग्लिश फुल फॉर्म का हिंदी ट्रांसलेट होता है।



PGDCA क्या होता हैं :-

पीजीडीसीए कंप्यूटर कोर्स होता है जिसका पूरा नाम psot graduate diploma in computer application होता हैं, जो छात्र कम्प्यूटर के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तथा कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यह कोर्स मुख्यता उन्हीं छात्रों के लिए बनाया गया है। 

यह कोर्स 1 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद जब भी कहीं पर कंप्यूटर डिप्लोमा मांगा जाता है तो आप वहां पर इसको दिखा सकते हैं। यह कोर्स DCA  तथा ADCA कोर्स  ही भिन्न होता हैं। 

पीजीडीसीए कोर्स को आप ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकते हैं, आपने चाहे जिस भी सब्जेक्ट से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया हो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।


PGDCA कोर्स की समय अवधि (Time Duration) :-

पीजीडीसीए कोर्स 1 साल का होता है जो की दो भागों में पूरा करवाया जाता हैं अर्थात इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं। पहला सेमेस्टर 6 माह का तथा दूसरा सेमेस्टर भी 6 माह का ही होता हैं, दोनों सेमेस्टर में अलग-अलग चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है। 



PGDCA कोर्स करने के लिये योग्यता (Eligibility Criteria) :-

पीजीडीसीए का कोर्स करने के लिए जो योग्यता मानी जाती है इस प्रकार से हैं- 

  • पीजीडीसीए का कोर्स करने के लिए आपका कम से कम ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए, यदि आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट है तभी आप इस कोर्स को कर पाएंगे अन्यथा नहीं कर पाएंगे। 
  • कुछ यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को करने के लिये आपका ग्रेजुएशन मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से मांगा जाता है, तथा ग्रेजुएशन में आप का कम से कम 50% मार्क भी मांगा जाता है। सभी यूनिवर्सिटी में ऐसी योग्यता नहीं मांगी जाती है परंतु किसी-किसी यूनिवर्सिटी में आपसे ये योग्यता भी मांगी जाती है।


PGDCA कोर्स की फीस (Fee) :-

पीजीडीसीए कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पीजीडीसीए का कोर्स कर रहे हैं उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी वाले आपको कौन सी सुविधा दे रहे हैं तथा वहां पर पढ़ाई कैसी होती है।

इंटरनेट पर ऑनलाइन आपको यह कोई नहीं बता सकता है कि पीजीडीसीए कोर्स करने में आपकी कितनी फीस लगेगी अगर आपको पीजीडीसीए कोर्स की फीस पता करनी है तो आप अपने किसी नजदीकी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से जहां पर पीजीडीसीए का कोर्स करवाया जाता है वहां पर जाकर पता कर सकते हैं। 

अगर बात करें इस कोर्स की औसतन फीस की तो इस कोर्स को करने में (10k-20k)/सेमेस्टर की दर से फीस लगती हैं।


PGDCA औसतन फीस - 

इस कोर्स में कुल 2 सेमेस्टर होते हैं यदि एक सेमेस्ट की फीस (10k-20k) हैं तो दोनों मिलाकर इसकी औसतन फीस (20k-40k)रूपये होंगी। 

  • औसतन मासिक फीस - (10k-20k)/सेमेस्टर 
  • औसतन वार्षिक  फीस - (20k-40k)रूपये.

PGDCA कोर्स के फायदे :-

पीजीडीसीए कोर्स के बहुत से फायदे होते हैं जिनमें से कुछ निम्न प्रकार से हैं- 

  • पीजीडीसीए का कोर्स करने से हमें कंप्यूटर के बारे में basic knowledge से लेकर advanced lavel तक की  knowledge हों जाती हैं।
  • पीजीडीसीए का कोर्स करने से government job तथा private job में फायदा मिलता हैं। 
  • पीजीडीसीए का कोर्स करने के बाद हम MCA तथा MBA जैसे कोर्स में सीधे प्रवेश के योग्य हों जाते हैं। 
  • कुछ-कुछ यूनिवर्सिटी में पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद जब हम बीसीए तथा एमसीए जैसे कोर्सेज में प्रवेश लेते हैं तो सीधे तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश मिलता है। 
  • पीजीडीसीए का कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का कंप्यूटर सेंटर या कोचिंग सेंटर को भी खोल सकते हैं और छात्रों को पढ़ा सकते हैं।


PGDCA कोर्स का उद्देश्य :-

PGDCA कोर्स का उद्देश्य कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में विशेष परीक्षण देना तथा छात्रों में technical knowledge और कम्युनिकेशन स्किल को विकसित करना है। 

इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र IT company, banking fields तथा मनोरंजन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। 



PGDCA कोर्स के सिलेबस :- 

PGDCA कोर्स का सिलेबस क्या हैं, इस कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है आइये अब इसके बारे में जानते हैं, PGDCA का सिलेबस इस तरह हैं- 

  • ICT Tools
  • Computer Organization & Architecture 
  • C Programming 
  • Operating System 
  • Object Oriented Programming using C++
  • Soft Skills Development
  • Management Process & OB 
  • Data Structures 
  • Java
  • Database Management System (DBMS)
  • Project etc.


PGDCA कहाँ से करें :-

बहुत-सी ऐसी यूनिवर्सिटी तथा कॉलेज है जहां से आप पीजीडीसीए का कोर्स आसानी से कर सकते हैं, कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी/कॉलेज जहां से आप पीजीडीसीए कोर्स कर सकते हैं वो इस प्रकार से हैं- 

  • Sikkim Manipal University 
  • Punjab National University 
  • Makhanlal Chaturvedi University 
  • IGNOU
  • GNU
  • Aisect
इन सबके अलावा और भी बहुत सी यूनिवर्सिटी है जहां से आप पीजीडीसीए का कोर्स कर सकते हैं।


PGDCA के बाद रोजगार के क्षेत्र :-

पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आप जिन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं वह कुछ इस प्रकार से है- 

  • AXA
  • Axience
  • Mankind Pharma Ltd
  • Kinapse
  • Academic Inst
  • Public Health Foundation of India etc.
पीजीडीसीए कोर्स के बाद आप ऊपर दिए गए निम्नलिखित क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा इसके अलावा और भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर आप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। 


PGDCA के बाद कौनसी नौकरी मिलेगी (Job Profile) :-

पीजीडीसीए कोर्स के बाद आपकी जॉब प्रोफाइल कुछ इस प्रकार से होंगी- 

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • अकाउंटेंट
  • ऑफिस असिस्टेंट
  • एप्लीकेशन विशेषज्ञ
  • मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर
  • डेटाबेस व्यवस्थापक
  • नेटवर्क सिस्टम तथा डाटा संचार विश्लेषक
  • कंप्यूटर सिस्टम विश्लेषक
इसके अलावा और भी बहुत-सी नौकरियां ऐसी है जहां पर आप पीजीडीसीए कोर्स के बाद रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।


PGDCA के बाद का वेतन (Salary) :-

पीजीडीसीए कोर्स के बाद जब आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको वहां पर कितनी सैलरी दी जाती है यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां पर जॉब करते हैं तथा किस प्रकार की जॉब करते हैं। 

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया कि पीजीडीसीए कोर्स के बाद बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ पर आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं, इसके मुताबिक इस कोर्स को करने के बाद आपको भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में जॉब मिलती है।


1. औसतन वार्षिक सैलरी :-

इसकी हम कोई फिक्स सैलरी तो नहीं बता सकते परंतु औसतन सैलरी की बात करें तो पीजीडीसीए के बाद जब आप कहीं पर जॉब करते हैं तो वहां पर आपको औसतन  (3-7)लाख रूपये/वर्ष की दर से सैलरी दी जाती हैं। 


औसतन वार्षिक सैलरी - (3 लाख-7 लाख)/वर्ष 

2. औसतन मासिक सैलरी :-

इस कोर्स को कर लेने के बाद यदि मासिक सैलरी की बात की जाए तो इस कोर्स को करने के बाद जब आप कहीं पर जॉब करते हैं तो वहां पर आपको (20k-40k)रुपए/माह की दर से सैलरी दी जाती है, जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती रहती है। 


औसतन मासिक सैलरी - (20k-40k )रूपये /माह 


FAQ :-

Qus 1: पीजीडीसीए की फुल फॉर्म क्या है?

Ans: PGDCA का फुल फॉर्म "Post Graduate Diploma in Computer Application" होता हैं।

Qus 2: Pgdca course क्या है?

Ans: जो छात्र कम्प्यूटर के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तथा कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं PGDCA कोर्स मुख्यता उन्हीं छात्रों के लिए बनाया गया है। 

Qus 3: पीजीडीसीए की फीस कितनी होती है?

Ans: इस कोर्स की औसतन फीस (10k-20k)/ सेमेस्टर होती हैं।

Qus 4: पीजीडीसीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं?

Ans: PGDCA के विषयों के नाम निम्न प्रकार से हैं-
  • ICT Tools
  • Computer Organization & Architecture 
  • C Programming 
  • Operating System 
  • Object Oriented Programming using C++
  • Soft Skills Development
  • Management Process & OB 
  • Data Structures 
  • Java
  • Database Management System (DBMS)
  • Project etc.


निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल को पढ़कर यही निष्कर्ष निकलता है कि जो छात्र कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या आगे कंप्यूटर की फील्ड में जॉब करना चाहते है उनके लिए पीजीडीसीए का कोर्स एक अच्छा कोर्स हैं, इस कोर्स को कर लेने के बाद वे न केवल कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं बल्कि कहीं पर जॉब करके एक अच्छी-खासी सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं।


आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने पीजीडीसीए से संबंधित बहुत प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने पीजीडीसीए का फुल फॉर्म, पीजीडीसीए क्या है, पीजीडीसीए करने में कितना समय लगता है, इसको करने के लिए योग्यता, इसको करने के लाभ, इसको कर लेने के बाद जॉब प्रोफाइल तथा सैलरी इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

आशा करता हूं दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिस प्रश्न के उत्तर के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे। 

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल pgdca ka full form आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

यदि आप हमारे आर्टिकल से संबंधित हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे बात करना चाहते हैं तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा। अगर हमारा यह आर्टिकल pgdca ka full form आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी शेयर करें (धन्यवाद)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ